हुआ ज़माना के उसने हमको

स्वर: मुन्नी बेग़म

हुआ ज़माना के उसने हमको न भूल कर भी सलाम भेजा
मिज़ाज पूछा न हाल लिखा न ख़त न कोई पयाम भेजा

नहीं है तौबा का ऐतबार अब नहीं है अब दिल पे इख़्तियार अब
बुला रही है हमें बहार अब घटाओं ने भी पयाम भेजा

ये बेबसी कैसी बेबसी है के रह सके वो न ताबा आख़िर
निगाह-ए-ग़म ही ने ताबा आख़िर पयाम-ए-शौक़-ए-तमाम भेजा

बहार-ए-उम्मीद छा रही है बहश्त-ए-दिल लहलहा रही है
ये फूल क्यों उसने ख़त में रखकर हमें बयीं एहतमाम भेजा

3 Responses to हुआ ज़माना के उसने हमको

  1. dr parveen chopra कहते हैं:

    बहुत खूब, भाई । बहुत खूब।

  2. समीर लाल कहते हैं:

    आभार इसे पेश करने का!!

  3. Pramendra Pratap Singh कहते हैं:

    बढि़या प्रस्‍तुति

Leave a reply to dr parveen chopra जवाब रद्द करें