मेरा परिचय

मैं, अंकुर वर्मा, आई. आई. टी. कानपुर के रसायन अभियांत्रिकी (Chemical Engineering) विभाग में शोधार्थी हूँ। निंदा पुराण में मैंने गंभीरता और व्यंग्य के बीच एक संतुलन रखने का प्रयास किया है। मुझे ब्लाग लेखन के लिये प्रेरित करने का श्रेय मैं निश्चय ही नीरज, अनूप जी और ज्ञानदत्त जी को देना चाहूँगा जिन्होंने अक्टूबर 2007 में मुलाकात के दौरान मुझे इसके लिए उकसाया।

अधिकतह मैंने साधारण हिन्दी शब्दों का ही प्रयोग किया है, कुछ क्लिष्ट हिन्दी शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद लघुकोष्ठों में दिया गया है।

13 Responses to मेरा परिचय

  1. […] ज्ञानदत्तजी और् नीरज् रोहिल्ला का जिक्र् किया। ट्रैकबैक् से यह् सूचना हम् तक् […]

  2. Ankur Gupta कहते हैं:

    अंकुर जी, मेरा नाम भी अंकुर है. बस पूरा नाम अंकुर गुप्ता है. आपका ब्लाग अच्छा है. मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं.
    blog: http://ankurthoughts.blogspot.com

  3. विकास कहते हैं:

    प्यारे अंकुर,
    यह हिन्दी ब्लॉग प्रारम्भ करने का तुम्हारा प्रयास निश्चय ही सराहनीय हैं. इसके लिए मेरी तरफ़ से ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाए . मेरा एक छोटा सा सुझाव हैं कि इस ब्लॉग पर कुछ समसामयिक ज्वलंत विषयों पर परिचर्चा करने के साथ साथ हिन्दी के कुछ नवोदित कवियों कि रचनाये आमंत्रित कर सकते हैं. मेरी तरफ़ से एक बार फिर हार्दिक शुभकामनाए.

    तुम्हारा शुभेच्छु,
    विकास

  4. rmi1 कहते हैं:

    ankur aap achi hindi likhte hai..lage raho

  5. अनिल जनविजय कहते हैं:

    कमाल है कमाल! मेरी बधाई।

  6. अंकुर वर्मा कहते हैं:

    मेरा ई मेल पता है : वर्मा.अंकुर@जीमेल.कॉम

  7. are bhai
    galatee se html pest ho gaya kat dena nidaa karm men swagat hai

  8. RAMESH MISHRA कहते हैं:

    hi dear you are grate

  9. Luisa Rowan कहते हैं:

    प्यारे अंकुर, यह हिन्दी ब्लॉग प्रारम्भ करने का तुम्हारा प्रयास निश्चय ही सराहनीय हैं. इसके लिए मेरी तरफ़ से ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाए . मेरा एक छोटा सा सुझाव हैं कि इस ब्लॉग पर कुछ समसामयिक ज्वलंत विषयों पर परिचर्चा करने के साथ साथ हिन्दी के कुछ नवोदित कवियों कि रचनाये आमंत्रित कर सकते हैं. मेरी तरफ़ से एक बार फिर हार्दिक शुभकामनाए.
    +1

  10. Amit कहते हैं:

    good work keep it up. i love the shayari posted on the blogs and how well you took sometime to associate them with ghulam ali’s youtube vdo.

Leave a reply to A. G. जवाब रद्द करें