जयंती कुमारेश : सुप्रसिद्ध वीणा वादिका

जनवरी 11, 2008

इस बार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कर्णाटक शैली की सुप्रसिद्ध वीणा वादिका श्रीमति जयंती कुमारेश को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। जे एन सी के इंजीनियरिंग मेकेनिक्स यूनिट द्वारा आयोजित द्विदिवसीय सेमिनार “फ़्लूड डेज़” में इस संगीत-संध्या का आयोजन किया गया। श्रीमति जयंती कुमारेश आज की सर्वोत्तम और बहुविधिक वीणा वादिका के रूप में जानी जाती हैं। संगीत को समर्पित परिवार में जन्मीं जयंती सुप्रसिद्ध वायलिन वादक श्री लालगुडी जयरामन की भतीजी हैं। संगीत शिक्षा उन्होंने पद्मावती अनंतगोपालन से ली और उनके साथ देश विदेश में कई संगीत समारोह भी किये। उनके पति श्री कुमारेश भी एक प्रसिद्ध वायलिन वादक हैं। यद्यपि मुझमें शास्त्रीय संगीत की कोई खास समझ नहीं है पर उनका संगीत काफ़ी कर्णप्रिय लगा और डेढ़ घन्टे कैसे बीते पता ही नहीं चला। संयोगवश मुझे यू-ट्यूब पर जयंती जी के कुछ वीडियो मिल गये जिन्हें मैं नीचे जोड़ रहा हूँ आप चाहें तो सुन सकते हैं।